Rewa News: रीवा जिले में खाद का वितरण शुरू, किसानों को मिले 964 टन यूरिया, पढ़ें पूरी खबर

Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में किसानों को बड़ी सौगात दी गई। दरअसल, जिले में DAP और यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक किया गया है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उप संचालक कृषि यूबी बागरी ने बताया कि, खाद की समुचित व्यवस्था कर दी गई है और जिले में नियमित तौर पर विभिन्न कंपनियों की खाद रैक लग रही है। इसी कड़ी में जिले को 964 टन यूरिया मिल चुका है।

खाद का वितरण शुरू 

बता दें जिले की 144 समितियों को खाद का वितरण शुरू हो गया है। जिसके तहत किसानों को 14998.92 टन यूरिया और 16544.75 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। 16 दिसंबर तक 18583.7 टन यूरिया और 18013 टन डीएपी खाद आवंटित हुई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।