Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, 240 पहुंचा AQI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | राजधानी दिल्ली (Delhi Pollution) में सितंबर का महीना आते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है। बता दें कि हर साल सितंबर के मध्य से आसमानों में धुंध छाने लगती है। जिसके कारण लोगों को आसपास की या सामने की चीजें दिखाई नहीं देती। धुंध इतना ज्यादा रहता है कि सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन दिल्ली में हवा का स्तर अभी से ही खराब होने लगा है। जिसके कारण राजधानी में स्मोग का कहर बढ़ने लगा है। बता दें कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भारी चिंता जताते हुए आंकड़ों को गंभीर बताया है। बुधवार को हवा का स्तर 240 मापा गया है जबकि 2 दिन पहले हवा का स्तर 418 दर्ज किया गया था। वहीं आने वाले दिनों में हवा का यह स्तर और अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में यह सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें – रिलीज से पहले Thank God को बैन करने की उठी मांग, जगह-जगह हो रहा है विरोध


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।