आज उज्जैन में है पुजारियों का महाकुंभ, CM शिवराज भी होंगे शामिल

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में आज पुजारियों का महाकुंभ होने वाला है। देश और प्रदेश से आज यहां हजारों पुजारी एकत्रित होकर कई मुद्दों पर मंथन करने वाले हैं। इस दौरान एक रैली भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी शामिल हो सकते हैं।

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के आव्हान पर इस महाकुंभ और रैली में 4 हजार से ज्यादा पुजारी शामिल होने वाले हैं। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए सभी पुजारी अपने विचार रखेंगे। इस महाकुंभ और महारैली का आयोजन देशभर के पुजारियों को एक ध्वज के नीचे लाकर मंदिरों की परंपरा और पुजारियों के अधिकारों को रक्षा करना हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।