महाकाल लोक में मूर्ति खंडित होने का मामला, कांग्रेस कराएगी सीएम शिवराज और अधिकारियों पर FIR!

mp congress

Congress will get FIR against CM Shivraj : उज्जैन महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने के बाद कांग्रेस ने इसे महाघोटाला बताय है। उसने कहा कि धर्म के नाम पर खाया हुआ पैसा पीढ़ियों तक निकलेगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा कहा कि आवश्यक होने पर कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अधिकारियों के खिलाफ Fir करवाएगी।

केके मिश्रा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकाल लोक में मात्र 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं के बाद वहां कमल के फूल में विराजित सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई। इसे महाघोटाला बताते हुए उन्होने कहा कि मंगलवार 30 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घोषित जांच समिति के सदस्य सज्जनसिंह वर्मा, रामलाल मालवीय, महेश परमार, मुरली मोरवाल, दिलीप गुर्जर, शोभा ओझा और वो स्वयं समिति घटना स्थल पहुंचेंगे और मुआयना करेंगे। उन्होने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होने महाकाल लोक में हुए इस भ्रष्टाचार को शिवराज सरकार का सच्चा अमृतकाल बताते हुए कहा कि शिवराज कमीशन राज में तब्दील हो चुका है और इस घटना के बाद तो यह भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक कमीशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।