Padma Award : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पद्म सम्मान पाने वाली हस्तियों का अभिवादन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2020 के पद्म पुरस्कारों (Padma Award 2020) से देश के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य मंत्री और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पद्म पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात की, उन्होंने किसी के सामने हाथ जोड़कर उसका अभिवादन किया तो किसी की पीठ पर  हाथ रखकर या हाथ में हाथ लेकर उसका शुभकामनायें दी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली एयर मार्शल डॉ पद्मा बंदोपाध्याय से मुलाकात कर उनके सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मा बंदोपाध्याय को पद्मश्री से सम्मानित किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....