जबलपुर: नर्मदा महोत्सव में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री, दिया भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान, यहाँ जानें

जबलपुर, संदीप कुमार। देश भर में भारत जोड़ों यात्रा की चर्चा हो रही है। इसी बीच जबलपुर (Jabalpur) नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि “भारत को कहीं टूटा ही नहीं कांग्रेस जरूर टूट रही है, जिसे जोड़ने के लिए राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए।”

यह भी पढ़े…Sarkari Naukari: FSSAI में निकली कई पदों भर्ती, 2 लाख रुपये तक की सैलरी, जानें आयु-पात्रता और नियम

राजस्थान की राजनीति पर यह कहा

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान में चल रही सियासी हलचल ऊपर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “राजस्थान में सरकार दो खेमे में बंट गई है, जिसके कारण राजस्थान सरकार अस्थिर हो चुकी है। पिछले 4 सालों से राजस्थान में सरकार स्थिरता में है।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"