केंद्र सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 3 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी

mp news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (central employees) ने एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के DA में वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई है। उनके DA को 3 फीसद से बढ़ाया गया है। बता दें कि अधिकारी Rank के नीचे के अधिकारी और कर्मियों की DA वृद्धि पर रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसका फायदा लाखों कर्मचारियों को होगा। वही ये डीए वृद्धि एक जनवरी 2022 से लागू होगी। साथ ही कर्मचारियों को एरियर (arrears) का भुगतान किया जाएगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि Armed Forces अधिकारी Rank के नीचे के अधिकारी और कर्मियों की DA वृद्धि पर  मंत्रालय के पत्र संख्या 1(6)/2021-डी(वेतन/सेवाएं) दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को देखने के बाद निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रपति को यह निर्णय लेने में प्रसन्नता हो रही है कि उन्हें देय महंगाई भत्ता गैर-लड़ाकों (नामांकित) सहित सशस्त्र बलों के अधिकारी और अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिकों को 01.01.2022 से मौजूदा 31% से बढ़ाकर 34% किया जाएगा। .


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi