Singrauli News : पुलिस व खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई, दो हाईवा जब्त

Singrauli News : सिंगरौली जिले में कोयले में स्टोन डस्ट मिलाने की शिकायतें लगातार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को मिल रहीं थी। शिकायतों पर कार्यवाही करते पुलिस तथा खनिज विभाग द्वारा बरगवां मोरवा हाईवे पर चेकिंग की गयी जिसमें दो हाईवा ओवरलोड पाये गये जिनमें स्टोन डस्ट भरा हुआ था। जब वाहन चालकों से टीपी मांगी गई जिस पर उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों पर कार्यवाही की गई।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा बरगवां हाइवे पर चेकिंग के दौरान हाईवा क्र. यूपी 64 एटी 8831 वाहन में स्टोन क्रेशर का डस्ट होना पाया गया। वाहन चालक सुरेश कुमार सिंह पिता शिवमंगल सिंह बैस उम्र 40 वर्ष निवासी ओडगडी थाना बरगवा से टीपी के बारे मे पूछताछ की गई तो मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। बताया कि कठेरी महुआगांव सदन जायसवाल स्टोन क्रेशर से डस्ट लोड कर मिर्चाधुरी, अनपरा, सोनभद्र ले जा रहा है। वाहन क्र. यूपी 64 बीटी 6374 को कनई वाई पास तिराहा हाईवे मेनरोड पर चेक किया गया तो उक्त वाहन में स्टोन क्रेशन का डस्ट लोड होना पाया गया। वाहन चालक लक्षिमन पनिका पिता राजनाथ पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी चुरकी थाना मोरवा ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम फुलवारी शंकर बेस स्टोन क्रेशर से कसर होते हुए पिपरखड थाना मोरवा मे डस्ट ले जा रहा है। मौके पर अधिवहन पारपत्र (टीपी) प्रस्तुत नहीं कर सका। इस प्रकार उक्त दोनो वाहनो को सुरक्षार्थ थाना खड़ा कराया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”