UP Weather : चक्रवाती सिस्टम से फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगा कोहरा, 25 अक्टूबर के बाद ठंड की दस्तक, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

mp weather today

उत्तर प्रदेश में बारिश (UP Rains) के मौसम में बदलाव देखने को मिल रही है जल्दी से उत्तर प्रदेश ठंड (UP Cold) शुरू हो जाएगी वही आसमान में बादलों की आवाजाही कम होती नजर आ रही है। वही उत्तर प्रदेश मौसम विभाग (UP Weather) ने आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कहीं-कहीं हल्की बारिश और बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। दिन में तेज धूप खिलने के साथ ही रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही सुबह और शाम में कोहरे से मौसम पटा हुआ है।

पूर्वी यूपी और दक्षिण उत्तर प्रदेश में बुध आबादी देखने को मिल सकती है। हालांकि 20 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।  दरअसल बंगाल की खाड़ी में नए चक्रवाती सिस्टम में सक्रिय हो रहे हैं। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के मौसम गतिविधियों में बदलाव शुरू होगी। आखिरी सप्ताह में ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से अपने विदाई मूड में आ गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi