बीजेपी विधायक ने घेरा थाना, महिलाओं से मारपीट मामले में एएसआई निलंबित

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  इंदौर के एमजी रोड थाने में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) और उनके समर्थक थाने का घेराव (BJP MLA Protest) करने पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला में मकान के कब्जे के विवाद के मामले में पुलिसकर्मियों ने कुछ महिलाओं के साथ मारपीट की थी। इस बात से आक्रोशित रहवासियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी शिकायत की। जिसके बाद स्थानीय रहवासियों के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गुरुवार दोपहर को एम.जी.रोड़ थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा मचाया वहीं मामले को लेकर एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक हिंदू परिवार के साथ लिस्टेड बदमाशों ने मारपीट की थी। वही जिस जमीन को लेकर विवाद था हमने कलेक्ट्रेट से उसकी जांच करवाई। जिस पर कलेक्ट्रेट ने हमें  साफ कहा कि इस जमीन का कोई मालिक नही है यहां पर जो रहता है वो रह सकता है। वहां करीब 9 हिन्दू परिवारों के मकान बन रहे हैं और हम लोगों ने उनके मकान बनवाने में साथ दिया। इसके बाद कोई महिला कोर्ट का आदेश लेकर आ गई। मैंने स्वयं पुलिस प्रशासन से बात की यह आदेश गलत है हमारा जो पक्ष है, उसके पास भी कागज है। पुलिस विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....