नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी 50 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

MP News

अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने अनूपपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्ट कारोबारी से एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा ने सोमवार को मोहम्मद मसरूर हुसैन पिता महमूद हुसैन, निवासी वार्ड नंबर 17 नियर न्यू बस स्टैंड शहडोल की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े.. घर से भाग रहे प्रेमी-प्रेमिका चढ़े लड़की के घरवालों के हत्थे, सरेआम ही लड़के को जमकर पीटा

बताया जा रहा है कि मसरूर हुसैन ट्रांसपोर्ट का कारोबार शहडोल जिले में करता है। उससे एम.एस. उपाध्याय जिला अधिकारी मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद जिला कार्यालय मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में आरोपी जिला अधिकारी के कक्ष में उसे रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अफ़सर द्वारा एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में यह राशि मांगी गई थी। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक   जियाउल खान व 12 सदस्यीय टीम शामिल थे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur