Cyber Crime : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया सचेत ‘इस लोन एप से रहें सावधान’

Buddy Cash Loan app : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों को सचेत किया है कि बड्डी कैश लोन एप से सावधान रहें। ये लोगों को लोन देने के नाम पर फंसाता है। ये इंस्टेंट लोन एप है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप डाउनलोड होते ही ये लोगों की निजी जानकारी ले लेता है और उसके बाद वो लोगों को ब्लैकमेल करता है। गृह मंत्री ने कहा कि इस एप के द्वारा लोगों से ठगी की जा रही है और इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। जनता सतर्क रहे, इस प्रकार के लोन एप डाउनलोड ना करें। यदि किसी को इस संबंध में सहायता की आवश्यकता है तो पुलिस से संपर्क करें। ऐसे ठगी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिनोंदिन साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऑनलाइन ठगी करने वाले नए नए तरीके निकाल रहे हैं। अब लोग ओटीपी को लेकर जानकार हुए हैं तो क्रिमिनल्स ने बिना ओटीपी के फोन की क्लोनिंग करके लूट का नया तरीका भी निकाल लिया है। इसके अलावा तरह तरह के ऑफर और लुभावनी स्कीम में फंसाकर भी लोगों से ठगी की जा रही है। इसे लेकर पुलिस हमेसा सतर्क रहने को कहती है और किसी भी तरह की आशंका होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि इस तरह के लोन ऑफर्स या किसी भी ब्लैकमेलिंग से घबराएं नहीं और पुलिस की सहायता लें। उन्होने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।