Hurricane Ian: इयान चक्रवात ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, पढ़ें पूरी खबर

Sanjucta Pandit
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | अमेरिका के फ्लोरिडा में चक्रवाती तूफान इयान (Hurricane Ian) ने भारी तबाही मचा रहा है। जिसमें अबतक करीब 20 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। बता दें कि फ्लोरिडा में चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश हो रही है। साथ ही 250 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा चल रही है। इसी बीच फ्लोरिडा के तट पर नाव डुबने की घटना सामने आई है। जिसमें करीब 20 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद राहत व बचाव टीम ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि तूफान का कहर इतना ज्यादा है कि अभी तक 8.5 लाख घरों में बिजली सप्लाई ठप्प कर दी गई है। अमेरिकी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 1 सप्ताह के लिए राज्य में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसके साथ ही 25 लाख लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसके कारण अब तक लगभग 4000 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमानों को रद्द कर दिए गए हैं और सभी लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में किया रोड शो, 600 ड्रोन से किया गया स्वागत

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।