छोटी पहल लाती है बड़े परिवर्तन, हर्ष गोयनका ने शेयर किया प्रेरक वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जीवन छोटी छोटी खुशियों और अच्छाइयों का नाम है। छोटी छोटी बातें ही होती हैं जो हमें बेहतर बनाती है। इसके लिए बस एक पहल की जरुरत है। कोई पहला कदम, कोई नवाचार या किसी गलत बात को इनकार ही जीवन को सही दिशा में लेकर जाता है।

Gold Silver Rate : सोने की कीमत बढ़ी, नहीं बदले चांदी के भाव, देखें ताजा रेट

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक ऐसा ही वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 2 मिनिट 20 सेकंड के इस वीडियो में चार कहानियों को समेटा गया है। ये हमारे रोजमर्रा जीवन की कहानियां है जिसपर शायद हम कभी गौर भी नहीं करते। लेकिन ये ही बदलाव की एक बड़ा कारण बनती हैं। इसमें एक स्कूली छात्रा है जो अपनी परीक्षा के दौरान किसी सवाल पर उलझी हुई है, उसकी सहेली अपनी उत्तर पुस्तिका उसकी ओर बढ़ाती है। एक छोटा बच्चा है जो सड़क पर कचरा फेंककर पिता का हाथ थामे आगे बढ़ गया है। एक ट्रेफिक इंस्पेक्टर है जिसे कार के अंदर से कुछ पैसे ऑफर किए गए हैं और एक फिल्मी हीरो है जिसके पीछे फैन्स की भीड़ है। ये सभी लोग अपने कन्फर्ट जोन में हैं और इनके पास एक आसान रास्ता है चुनने के लिए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।