चेहरे पर निखार लेकिन टैन हो रहे हैं पैर, इन घरेलू नेचुरल तरीकों से आसानी से पाएं निजात

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। गर्मियों में एक सबसे बड़ी मुश्किल का सामना, जो सभी को करना पड़ता है, वो है हाथ और पैरों की टैनिंग, वैसे तो चेहरा भी टैनिंग का शिकार होता है, लेकिन उसे बचाने के लिए कई तरह के जतन किए जाते हैं, कभी फैशियल के जरिए, कभी उबटन और स्क्रबिंग कर चेहरे का निखार बरकरार रखा जाता है, बाहर निकलते समय ये भी तय होता है कि चेहरा दुपट्टे से पूरी तरह पैक रहेगा, चेहरे के साथ साथ हाथों की भी देखरेख हो ही जाती है, लेकिन पैरों का क्या, पैर भी टैनिंग की वजह से काले पड़ जाते हैं, पैरों की टैनिंग चेहरे और हाथ की तुलना में ज्यादा जिद्दी भी होती है, अधिकांश लोग सिर्फ पैरों की टैनिंग कम करने के लिए पार्लर का रूख भी नहीं करते, ऐसे में घर में ही कुछ ऐसी चीजें तैयार करें जो पैरों की जिद्दी टैनिंग से आपको निजात दिला सकें, साथ ही कुछ तरीके भी आजमाएं जो टैनिंग को पैरों से दूर रखें।

यह भी पढ़े…INOX-PVR Merger: मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में आया बड़ा बदलाव, आईनॉक्स और पीवीआर का हुआ विलय     


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”