ग्वालियर : पुलिस ने मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के कारोबार का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, 1528 लीटर पेट्रोल व 660 लीटर डीजल जब्त

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर पुलिस ने घाटीगांव अनुभाग के थाना घाटीगांव व मोहना में मुखबिर से मिली सूचना के बाद बड़ी कररवैया की है, इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नकली डीजल और पेट्रोल बनाकर बेचने का काम करते थे, पुलिस को खबर मिली कि कुछ लोगों द्वारा मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने का करोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा एडिशनल पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर सूचना की तस्दीक कर अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी एकत्रित कर पकड़े हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी उत्तराखण्ड ढ़ाबा शिवहरे आरटीसी की तलाशी लेने पर 07 ड्रम पेट्रोल से भरे हुए मिले जिसमें लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल जो कि लगभग 150 लीटर मिला, जिसे जप्त किया गया।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश के स्‍थापना दिवस पर सप्‍ताह भर होंगे आयोजन, हर निकाय में 3 नवंबर को चलेगा अभियान, चौक चौराहों पर जलाए जाएंगे 67 दीप

इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा थाना घाटीगांव क्षेत्रान्तर्गत वर्मा होटल रेहट में तलाशी लेने पर 08 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 02 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन मिला जिसे जप्त किया गया। इस कारोबार में संलिप्त दोनों स्थानों के मालिक सहित दो अन्य को हिरासत में लिया जाकर अवैध कारोबार के संबंध पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह ढ़ाबे पर रूकने वाले ट्रक व टेंकरों से सस्ती दर पर पेट्रोल-डीजल खरीदकर उसमें मिलावट कर उसकी मात्रा को बढ़ाते थे। उसके बाद मिलावटी पेट्रोल-डीजल को किसानों को बाजार दाम से 10-15 रूपये कम कीमत पर बैच देते थे। थाना घाटीगांव व मोहना पुलिस द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिये गये हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur