Rajyog 2023 : मेष सहित 4 राशि जातकों को महाभाग्य योग का लाभ, धन-सम्मान, प्रतिष्ठा-सरकारी नौकरी, नीचभंग राजयोग से मिलेगी सफलता

rajyog

Astrology,  Mahabhagya Rajyog 2023, Neech bhang Rajyog : कुंडली में ग्रह उच्च राशि मूल त्रिकोण राशि और खुद की राशि सहित मित्र राशि में बैठे हो तो जातक को कि जीवन में अनुकूल प्रभाव देते हैं। वहीं यदि कुंडली में ग्रह संग राशि, शत्रु की राशि सहित नीच राशि में विराजमान हो, तुझ जीवन में जटिलता और परेशानियां बढ़ती है।

नीचभंग राजयोग 

कई बार राशि परिवर्तन के साथ कुछ ग्रह से निर्मित होते हैं। जिनकी अवस्था से नीच अवस्था समाप्त हो जाती है और प्रबल तौर पर राज योग का निर्माण होता है। वैदिक ज्योतिष में ऐसे राज्यों को नीच भंग राज योग कहा जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi