UP Weather : 72 घंटे में बदलेगा मौसम, निम्न दाब-पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड, गुलाबी ठंड की दस्तक, 2 संभाग में बूंदाबांदी की संभावना, जानें पूर्वानुमान

mp weather today

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather) में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। दरअसल पर्वतों पर समय से पहले हो रही बर्फबारी (snowfall) के कारण उत्तर प्रदेश की तरफ हवाएं बढ़ रही है। जिसके कारण आसपास के माहौल में ठंडक (Cold) तेज होती जा रही है। सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड (pink cold) का अहसास होने लगा लखनऊ के साथ-साथ कई जनपद में अगले 72 घंटे में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई। हालांकि कोहरे से कई क्षेत्र में रहेंगे कुछ जनपद में हल्के बादल छाए रहेंगे। वही हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब के डिप्रेशन में बदलने के साथ ही चक्रवात गंभीर रूप ले चुका है। हालांकि चक्रवात के पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना पूरी तरह समाप्त हो गई है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। तेज बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है। बीते 1 सप्ताह में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले में मौसम साफ बना हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi