मैनिट प्रबंधन के नए आदेश के खिलाफ छात्रों ने मुख्य द्वार पर ताला डालकर किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आए दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहता है। वहीं बुधवार से जारी धरना-प्रदर्शन गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया। करीब तीन से चार हजार विद्यार्थी मैनिट के मुख्य द्वार के सामने मैनिट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे है साथ ही छात्रों ने परिसर के दोनों गेटों पर ताला लगा दिया। जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया।

यह भी पढ़े…प्रेग्नेंट आलिया के साथ देर रात बारिश में निकले रणबीर, फैंस को पसंद आया उनका अंदाज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”