MP Board : 9वीं से 12वीं तिमाही परीक्षा पर महत्वपूर्ण अपडेट, देना होगा परीक्षा शुल्क, बोर्ड ने DEO को लिखा पत्र

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड नौवीं से बारहवीं (MP Board 9th-12th) तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। अब उन्हें तिमाही परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Board of Open Education) ने पत्र जारी किया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को पत्र लिखते हुए छात्रों से तिमाही परीक्षा से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा करने के आदेश दिए गए हैं।

जारी पत्र में कहा गया कि सत्र 2022-23 में 9वीं से 11वीं की तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्रों के मुद्रण और जिला स्तर पर वितरण का कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 100 प्रति छात्र शुल्क निर्धारित किया गया है। अभी तक दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों से परीक्षा शुल्क लिया जाता था लेकिन अब तिमाही परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi