SAHARA ग्रुप को बड़ा झटका, दिल्ली HC ने नए निवेश पर लगाई रोक, पुराने निवेशकों के भुगतान पर बड़ी अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सहारा ग्रुप (SAHARA Group) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) द्वारा बहु राज्य सहकारी समिति के केंद्रीय रजिस्ट्रार को निवेशकों (Investors) के आवेदन की जांच के बाद एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सहारा ग्रुप की सोसाइटी (societies) को किसी नए निवेश को स्वीकार करने पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि सहारा ग्रुप के निवेशकों के कई आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें कहा गया था कि मैच्योरिटी के बाद भी उन्हें अपना पैसा नहीं मिला है। इसके बाद यह मामला High Court पहुंचा था। वही बार और बेंच की रिपोर्ट के बाद अब इस मामले में सहारा ग्रुप को बड़ा झटका देते हुए मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी को निर्देश दे दिए हैं। वही कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोऑपरेटिव सोसाइटी और SAHARA ग्रुप की दो अन्य सोसाइटी में दायर याचिका को देखते हुए उन्होंने जमा लेने के साथ-साथ मौजूदा सदस्य के निवेश से जमा राशि को नवीनीकृत करने पर भी रोक लगा दी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi