यहां भक्त चिट्ठी लिखकर मां लक्ष्मी से मांगते हैं मन्नत, 480 साल पुराना है मंदिर

बांसवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में दीपावली (Diwali) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। सभी महालक्ष्मी मंदिरों (Mahalaxmi Mandir) में भक्तों का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है। राजस्थान (Rajasthan) में महालक्ष्मी का एक ऐसा अनोखा मंदिर मौजूद है जहां पर भक्त चिट्ठी लिखकर माता से अपनी मन्नत मांगते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि माता लक्ष्मी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी भी करती हैं।

राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित यह मंदिर 480 साल पुराना है। मान्यता है कि यहां पर माता लक्ष्मी से चिट्ठी में लिख कर जो भी मांगा जाता है वह उसे पूरा करती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु दानपात्र में चिट्ठी भी डाल कर जाते हैं। यहां चिट्ठी डाल कर जाने वाले भक्तों की चिट्ठी सहेज कर रख ली जाती है। श्राद्ध पक्ष की अष्टमी और बसंत पंचमी पर यहां उत्सव मनाया जाता है और श्रद्धालुओं की चिट्ठी को खोलकर देखा जाता है। 2 से 3 साल तक इन चिट्ठियों को संभाल कर रखा जाता है इसके बाद इन्हें विसर्जित कर दिया जाता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।