MP Transfer : मप्र में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदलेंगे कई जिले के SP, लिस्ट तैयार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (MP Transfer-administrative surgery) देखने को मिल सकती है। दरअसल कई जिलों के एसपी (SP) बदलने के साथ ही साथ डीआईजी (DIG) से लेकर एडीजी (ADG) के प्रभार बदलने की तैयारी की जा रही है। बीते दिनों में घटी घटनाओं के बाद सरकारी प्रशासनिक कार्रवाई करने के मूड में है। जिस पर एसपी से लेकर एडीजी अफसरों के तबादले (MP Transfer) से माने जा रहे हैं। इसके लिए एक दर्जन नाम की सूची तैयार की गई है। इससे पहले 2 दिन में सरकार द्वारा कई IAS सहित IPS अफसरों को नवीन स्थानांतरण दिया गया है।

इसी बीच विभागीय स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी के लिए तबादला सूची तैयार की गई है। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद जल्दी कई IPS IAS अफसरों के तबादले किए जाएंगे। वहीं सूची में करीब एक दर्जन जिलों के एसपी को हटाने की भी तैयारी चल रही है। साथ ही IG-DIG भी बदले जाने की संभावना जताई गई है। इससे पहले मंच से सीएम शिवराज ने सभी प्रशासनिक अफसरों को बड़ा निर्देश देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए तेज तरफ से जो मैदानी कार्रवाई में भी दुरुस्त हो। उन्हें ही मौका दिया जाएगा। वहीँ मुख्यालय स्तर पर भी कई ADG के काम में परिवर्तन होना तय माना जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi