Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, बना रहे हैं यात्रा का प्लान तो जांच लें इन ट्रेनों की संचालन तिथि

Kashish Trivedi
Published on -
indian railways new Guideline

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों (passengers)  को बड़ी खुशखबरी दी है दरअसल जोधपुर मंडल (Jodhpur Sub division) में दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट (dIvert) किया था, जिसे अब जल्द ही फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। कुल मिलाकर, 26 ट्रेनें पुराने समय सारिणी (Time Table) के अनुसार परिचालन फिर से शुरू करेंगी।

देश में Corona के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं ट्रेनों की घटती संख्या को बढ़ाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें कि इससे पहले जोधपुर सहित कई सब डिविजन के कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। फिलहाल भारतीय रेल (Indian Railways) में रद्द हुई कई ट्रेनों राजस्थान और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से संचालित होंगी। जिसका फायदा मध्य प्रदेश वासियों को मिलेगा। इसके अलावा वाराणसी से ट्रेन संचालित होने पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi