क्या होती है Salaried wife, नीतू चंद्रा के खुलासे के बाद सुर्खियों में मामला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आधुनिक समाज में हमने रिश्तों को लेकर कुछ बहुत ही अलहदा और नए शब्द सुने हैं..जैसे  DINk फैमिली (dual income no kids), Sink (single income no kids) या फिर ओपन मैरिज (open marriage)। इसी कड़ी में एक शब्द और है सैलरीड वाइफ (salaried wife)..जो पिछले दिनों अभिनेत्री नीतू सिंह के एक सनसनीखेज खुलासे के बाद काफी चर्चाओं में है।

हाल ही में ‘गरम मसाला’ और ‘ओय लकी, लकी ओय’ फेम अभिनेत्री नीतू चंद्र (Neetu chandra) ने आपबीती बताते हुए कहा था कि एक बड़े बिजनेसमैन ने उन्हें सैलरी वाइफ (Salaried Wife) बनने का ऑफर दिया था। इसके लिए वो उन्हें हर महीने 25 लाख रूपये देने को तैयार था। एक इंटरव्यू में इस खुलासे के बाद से बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है और सैलरीड वाइफ टर्म सुर्खियों में है। लेकिन ये सैलरीड वाइफ आखिर होती क्या है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।