IMD Alert : तापमान में भारी वृद्धि से इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी, इन राज्यों में बूंदाबांदी की संभावना

UP Weather,

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में अब गर्मी (Heat) का कहर शुरू हो रहा है। IMD Alert के मुताबिक मार्च के महीने से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लगातार हीटवेव के अलर्ट (Heat wave alert) जारी किए जा रहे हैं। वहीं कई हिस्सों में लू चल रही है। IMD के मुताबिक सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्से में भीषण गर्मी का दौर जारी किया गया। साथ ही IMD ने लोगों को लू से सचेत रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी तापमान में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश में मौसम तपने लगा है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। जिसका असर छत्तीसगढ़ आसपास के इलाकों पर देखने को मिल सकता है। मौसम पूर्वानुमान की माने तो अंडमान और निकोबार के कुछ हिस्से में हल्की बूंदाबांदी (Rain Alert) की संभावना जताई गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi