MPPSC : उम्मीदवारों को मिली राहत, अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि, ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, 466 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों (mppsc candidates) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 (State Engineering Services Exam 2021) आयोजित करने के लिए अधिसूचना (notification) जारी की गई थी। जारी अधिसूचना के मुताबिक 466 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 30 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया गया था। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 रखी गई थी। वहीं अब राज्य अभियंत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारंभ करने की सूचना जारी की गई है।

जारी आदेश के मुताबिक राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए आवेदक 9 मई 2022 से आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई 2022 रात्रि 12:00 तक रखी गई है। जारी आदेश के मुताबिक परीक्षा के संदर्भ में प्रस्तुत याचिका में हाईकोर्ट द्वारा 2 मई 2022 के अनुपालन में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के समान आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi