Khargone News : 9वीं कक्षा का छात्र स्कूल से लापता, चार दिन बाद भी नही लौटा, जानें पूरा मामला

Ujjain News

Khargone Missing News : आज के दौर में 10 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे तुनक मिजाज के होते जा रहे हैं। उन्हें अच्छे-बुरे का ख्याल नहीं होता है। घर वालों की छोटी सी बात उन्हें इतनी बुरी लगने लगती है कि वे घर छोड़ने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला खरगोन जिले के बड़वाह की नूतनमांटेसरी स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र का है जिसको मोबाइल ना मिलने पर उसने घर छोड़ने का फैसला ले लिया। और वापस लौटकर घर अब तक नहीं आया है।

यह है मामला

बता दें कि 9 कक्षा का छात्र प्रकाश शर्मा उम्र 14 वर्ष जो नगर की नूतन स्कूल में अध्ययनरत है। 10 दिसम्बर को एग्जाम के लिए घर से निकलने से पहले प्रकाश ने अपनी माँ से कहा की मुझे मोबाइल दे दीजिये, स्कूल में ले जाना है। मगर बड़े भाई नीलेश और माँ ने मोबाइल देने से यह कहकर मना कर दिया मोबाइल में लेकर स्कूल आ जाऊँगी, इतनी बात प्रकाश को बहुत बुरी लगी कि वह घर से बिना खाना खाएं ही गुस्से से 11 बजे ही निकल गया। अपने घर के सारे काम करने के बाद करीब 12 बजे माँ जब स्कूल पहुंची, तो पता चला कि प्रकाश स्कूल ही नही पहुंचा, जिसे सुनकर माँ के पैरों तले ज़मीन निकल गई। हाल ही इस बात की सूचना अपने पति राजेश शर्मा जो कि पीडब्ल्युडी में भृत्य के पद पर कार्यरत है उन्हें दी, पिता राजेश ने अपने परिचित और रिश्तेदारों से पूछताछ की मगर प्रकाश का कोई भी पता नहीं चला,आखिर 11 दिसम्बर को राजेश शर्मा ने बड़वाह थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसमे उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रकाश को बहला फुसलाकर ले जाने की बात कही गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”