पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल में भर्ती मिले मरीज, जानिए क्या है पूरा मामला

Indore CBI Raid

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur) जिले से एक बड़ी खबर आ रही रही है जहाँ आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करते हुए आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल द्वारा होटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। यहां न तो अस्पताल जैसी सुविधा थी और न ही संसाधन। बिना संसाधन होटल के एक-एक कमरे में दो-दो मरीजों को भर्ती किया गया था। इस बात का खुलासा शुक्रवार शाम पुलिस की छापामार कार्रवाई में हुआ है। पुलिस की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर अस्पताल के बाजू में बने होटल बेगा में छापामार कार्रवाई की।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि होटल में सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल संचालित हो रहा है जानकारी के मुताबिक पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम किडनी अस्पताल पहुंची तो होटल में मरीज भर्ती होना पाए गए। इनमें से ज्यादातर मरीज आयुष्मान कार्डधारी थे। जब टीम ने आयुष्मान योजना से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले, जिसमें गफलत होने की बात सामने आई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”