Holi 2024 : फाग गीतों पर झूमे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,बोले- कल सारी बुराई होली में दहन हो गई, पवैया के निवास पर भी होली की धूम

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि होली हमारी सनातनी परंपरा का वो त्यौहार है जिसमें छोटा बड़ा, गरीब अमीर, मजदूर का भेदभाव भूलकर सभी एक धरातल पर खड़े हो जाते हैं, उल्लास में डूब जाते हैं, मुझे इस बात की ख़ुशी है कि हजारों लोग यहाँ पहुंच रहे हैं और शुभकामनायें दे रहे हैं, हम केसरिया गुलाल लगा रहे हैं और मोदी जी की राम राम बोल रहे हैं ।

Atul Saxena
Published on -
Gwalior News

Holi 2024 : ग्वालियर में भाजपा नेताओं के घर होली की धूम है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने निजी निवास पर क्षेत्रीय लोगों  और समर्थकों के साथ होली का आनंद लिया, उनके निवास के बाहर फाग गीतों का आयोजन किया गया जिसपर वे भी अपने समर्थकों के साथ जमकर झूमे, उधर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है ।

फाग गीतों पर समर्थकों के साथ झूमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांच मिल हजीरा स्थित अपने निजी निवास पर होली का कार्यक्रम आयोजित किया, सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक और शुभचिंतक कार्यक्रम में शामिल हुए, यहाँ हर साल की तरह इस साल भी फाग गीतों का, होली गीतों का आयोजन किया गया जिसपर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने समर्थकों के साथ जमकर झूमे ।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....