राजनीति की दुर्लभ तस्वीर : आरोपों- प्रत्यारोपों के भले ही चलें वार, कायम हैं संस्कार

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आज के राजनीतिक परिदृश्य के हिसाब से दुर्लभ कही जा सकती है। पूरा वाकया एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी नेताओं के मिलन से जुड़ा हुआ है। इस घटनाक्रम में सिर्फ मिलन ही नहीं हुआ, अभिवादन भी हुआ और चरण स्पर्श भी हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े राजनीतिक चेहरे या यूँ कहें ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Politics) में कांग्रेस को स्थापित करने वाले नेताओं में से एक माधव राव सिंधिया की आज 21वीं पुण्यतिथि (death anniversary of madhav rao scindia) है। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया ने हमेशा दलगत भावना से ऊपर उठकर राजनीति की और उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि के दौरान ऐसा ही एक दृश्य सामने आया जिसमें राजनीति के धुर विरोधी मुस्कुराते हुए आमने सामने आये और अभिवादन कर छोटे ने बड़े के पैर छुए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....