MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अधिकारियों से मांगी लिस्ट, पेंशन को लेकर भी राहत

government employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों (MP Employees) के लिए 7th Pay Commission से जुड़ी काम की खबर है।संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा ग्‍वालियर ने अशोकनगर जिले के अधिकारियों को सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण की आईएफएमआईएस में प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

SAHARA पर एक और बड़ी कार्रवाई, रेक्टर मैनेजर से 3 दिन में मांगा जवाब

संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा ग्‍वालियर द्वारा जिले के समस्‍त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान 01 जनवरी 2016 से लागू वेतन निर्धारण की IFMIS प्रणाली में प्रक्रिया पूर्ण करते हुए वेतन निर्धारण की गणना कर प्रकरण को सबमिट किया जाकर संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा ग्‍वालियर को दो प्रति सहित मय सेवा पुस्तिका के भेजने के लिए अनुमोदन की कार्यवाही की जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)