सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी- प्रवीण कक्कड़

भोपाल, प्रवीण कक्कड़। इस संसार में हर व्यक्ति कोई ना कोई मुकाम (achievement) हासिल करना चाहता है। तरक्की (Success) करना चाहता है। जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है। यह मनुष्य की सहज प्रवृत्ति है। लेकिन सारे लोग अपनी यह इच्छाएं (Wishes) पूरी नहीं कर पाते हैं, जबकि कुछ लोग अपने मुकाम हासिल करते हुए दिखाई देते हैं। इन दोनों तरह के लोगों में बुनियादी अंतर (fundamental difference) क्या है?

बुनियादी अंतर यह है कि बहुत से लोग असल में यह तय ही नहीं कर पाते हैं कि उन्हें बनना क्या है? उन्हें हासिल क्या करना है? जबकि चुनिंदा लोग ऐसे होते हैं जो पहले अपनी क्षमताओं को परखते हैं। अपनी ताकत को समझते हैं और उसी के हिसाब से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हैं। लक्ष्य निर्धारण से पहले भी खूब सोच विचार करते हैं। लेकिन जब एक बार लक्ष्य तय कर लेते हैं तो उसके बाद मन में किसी तरह की दुविधा नहीं रखते।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi