बैतूल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अग्रवाल डेयरी पर मारा छापा, 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर किया जप्त

खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से कोठी बाजार क्षेत्र व अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

Amit Sengar
Published on -
betul news

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के कोठी बाजार क्षेत्र में अग्रवाल डेयरी पर फूड विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है जिसमें 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर जप्त किया गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी संदीप पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल डेयरी पर जो खोआ और पनीर आया है वह नकली है तो जैसे ही शिकायतकर्ता ने शिकायत की तो वैसे ही हमने यहां पर आकर जप्त किया है जिसमें 30 किलो पनीर है और 180 किलो खोआ है। वहीं शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि यह सब बाहर से आ रहा है उसमें केमिकल हो सकता है।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”