घुटनों के दर्द के इलाज के नाम पर बुजुर्ग दम्पत्ति से 42 लाख की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया

Bhopal -Fraud in the name of Ayurvedic treatment : भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर बुजुर्ग दम्पत्ति से 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। हालांकि इससे पहले इसी गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद गैंग के अन्य आरोपी सदस्यों को पकड़ा है, यह गैंग बड़े होटल व रेस्टोरेंट के बाहर रहकर रेकी करती थी। इसके बाद चलने में असमर्थ बुजुर्ग को सहानुभूति के बहाने जाकर अपने जाल में फंसा लेते। थैरेपी व दवाई के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते। आरोपी बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे और उन्हे अपने जाल में ऐसा उलझाते थे कि लोग इनके झांसे में फँसते ही चले जाते थे, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम करीब हफ्ते तक राजस्थान में रही। आरोपियों ने रहने के लिए डेरा बना रखा है। जहां आने जाने वाले रास्तों पर इनके आदमी बैठे रहते हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति को देखकर ये टीम को तुरंत सतर्क कर देते हैं।

बुजुर्गों को बनाता था निशाना यह गैंग 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj