अलीराजपुर: 1 लाख रुपये से अधिक का अवैध शराब पुलिस ने किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अलीराजपुर, यतेंद्र सिंह सोलंकी। आजाद नगर पुलिस ने मुखबिर सूचना (Informant’s notice) पर पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग एक लाख की अवैध शराब जब्त  की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विजय देवड़ा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भंगोरिया त्योहार ( Bhagodia festival ) में बेचने के लिए कालियावाव गांव के दो युवकों ने खेत में एक शराब छुपा कर रखी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद  थाना प्रभारी ( Station incharge ) विजय देवड़ा ने बताए जगह  की घेराबंदी की, तो दो युवक मक्का के खेत से भागने लगे, तो जवानों ने दो युवकों को पकड़ कर पूछताछ की। उनके मुताबिक मक्के के केट भी शराब रखी हुई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मक्का के खेत से अवैध शराब की कुल 40 पेटियों को पुलिस वाहन में रखकर थाने लाया गया।

यह भी पढ़े… MP News: हाईकोर्ट ने की ओबीसी आरक्षण मामले में आखिरी सुनवाई, सुनाया अंतिम आदेश..

थाना प्रभारी देवड़ा ने बताया कि कालियावाव गांव निवासी राकेश, पिता सबू बामनिया, उम्र 22 साल बंटी उर्फ बन्नी, पिता दिलीप, उम्र 24 साल से लंदन प्राइड व्हिस्की, वोतका व्हिस्की,गोवा व्हिस्की सहित 39 पेटी जिनकी कीमत 1,11, 900  रुपये कुल कीमत की अवैध शराब जप्त कर, आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। इस मामले में उप निरीक्षक जयराम वसुनिया, सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिंह चौहान, मधुरा सिंह, आरक्षक भारत और रोहित का एहम योगदान रहा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"