कारोबारी का अपहरण कर बिटकॉइन वॉलेट से लूटे 1.3 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे लोगों ने अब पैसे पर्स की जगह डिजिटल वॉलेट में रखने शुरू कर दिए है, वैसे-वैसे ही असमाजिक तत्वों ने भी उन्हें लूटने का तरीका बदल लिया है। कुछ तो एक बंद कमरे से ही आपके अकाउंट को खाली कर देते है, जिसे आमतौर पर हैकिंग नाम दिया जाता है लेकिन कुछ अभी भी हथियारों के दम पर इस काम को अंजाम दे रहे है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां कुछ बदमाशों ने एक कारोबारी का अपहरण कर 1.3 करोड़ के बिटकॉइन जबरन अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। हालांकि, सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए इन तीन लोगों की पहचान संदीप प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह और राजवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 30 हजार रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj