MP के इस गांव में शराब और जुए के खिलाफ एकजुट ग्रामीण, नियम तोड़ने पर 11,000 जुर्माना

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शराब और जुए को सामाजिक बुराई माना जाता है इसीलिए अधिकांश लोग ये मानते हैं कि इसकी आदत से लोगों को बचाने के लिए समाज को ही पहल करनी चाहिए।  ग्वालियर (Gwalior News) जिले की एक ग्राम पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गांव में शराब की बिक्री और जुआ खेलने पर प्रतिबंध (Villages united against alcohol and gambling) लगा दिया है।  इस नियम का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ  11,000/- रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।  गांव ने पंचायत चुनावों को देखते हुए प्रत्याशी और पार्टी को भी इस नियम का पालन करने की हिदायत दी है।

ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के थाना बेलगढ़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुसाहरी के ग्रामीणों ने शराब की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है , इतना ही नहीं ग्रामीणों ने गांव में जुए पर भी पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है।  पिछले दिनों गांव में एक ममिटिंग आयोजित कर इस आशय का निर्णय लिया गया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....