Gwalior : चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान 250 ग्राम सोना किया खुर्द बुर्द, जानें पूरा मामला

स्पेशल रिपोर्ट, सलिल श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले से सोने के गहने और सोने को खुर्द बुर्द करने का मामला सामने आया है जहाँ टेकनपुर के समीप चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान गहने लेकर ललितपुर जा रहे सराफा कारोबारी की कार को रोक लिया गया जिसमें सोने के गहने बरामद होने पर थाना प्रभारी ने बिना बिल के मिलें जेवरात एंव सोने में से लगभग 250 ग्राम सोना खुर्दबुर्द कर दिया, और वहीं इस पूरे मामले को निपटने के लिए सराफा कारोबारी से चौकी प्रभारी ने कथित तौर पर 90 हजार रूपए की रिश्वत के अलग से लिए है।

आपको बता दें कि रविवार की रात को सराफा कारोबारी ने इसकी शिकायत बड़े पुलिस अफसरों से की तभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चौकी प्रभारी को लाइन अटैच करते हुए और मामले की जांच एसडीओपी डबरा विवेक शर्मा को सौंपी गई है, वहीं मामले में दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी का निलंबन तय माना जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”