नीलांबर के वार्षिकोत्सव लिटरेरिया 2022 का आयोजन 18 नवंबर से

Nilambar Literaria 2022 : देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर का वार्षिकोत्सव ‘लिटरेरिया’ इस वर्ष 18 से 20 नवंबर 2022 तक आयोजित होने जा रहा है। लिटरेरिया के छठवें संस्करण का आयोजन बी. सी. रॉय ऑडिटोरियम, सियालदह में संपन्न होगा। लिटरेरिया का प्रमुख लक्ष्य देश भर के कवियों, लेखकों, आलोचकों, नाटककारों एवं कलाकारों को एक मंच पर इकट्ठा करके साहित्यिक माहौल बनाना है।

लिटरेरिया का शुभारंभ सप्तपर्णी से

तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत नीलांबर की त्रैमासिक पत्रिका ‘सप्तपर्णी’ के लोकार्पण से होगी। इसके बाद तापसी नागराज एवं मुरलीधर नागराज की संगीत प्रस्तुति और मुख्य अतिथि अलका सरावगी व प्रबल कुमार बसु का उद्घाटन वक्तव्य होगा। इसी सत्र में मीडिया, समाज और साहित्य में सराहनीय योगदान के लिए सैयद मोहम्मद इरफान को ‘निनाद सम्मान’ दिया जाएगा। दूसरे सत्र में ‘परंपरा की दूसरी खोज’ विषय को केंद्र में रख कर आयोजित सेमिनार में वक्ता के रूप में प्रो. सुधीश पचौरी, प्रो. शंभुनाथ, प्रकाश उदय, आशीष मिश्र व योगेश तिवारी अपनी बात रखेंगे। दिन के अंत में अरुण प्रकाश की कहानी ‘बेला एक्का लौट रही हैं’ पर इसी नाम से नीलांबर द्वारा तैयार फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन ऋतेश कुमार ने किया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।