Neemuch News : लक्ष्मीनाथ मंदिर में मनाया गया भगवान नृसिंह का प्राकट्य उत्सव

Neemuch News : नीमच जिले की जावद तहसील के प्राचीन मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से भगवान नृसिंह का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। बता दें कि इस वर्ष भी खंभा फाड़कर भगवान नृसिंह प्रकट हुए। खंभा फाड़कर जैसे ही भगवान नृसिंह प्रकट हुए, तो शंख-घड़ियाल, घंटियां बजने लगीं। दृश्य देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। और भगवान नृसिंह के जयकारे भी लगे।

बड़ी संख्या मे सैकड़ों भक्तों रहे मौजूद

दरअसल, लक्ष्मीनाथ चौक स्थित मंदिर परिसर में गुरुवार देर शाम से आराध्य देव भगवान नृसिंह जयंती का आयोजन हुआ। भक्त प्रहलाद की पुकार सुनकर भगवान नृसिंह खंभा फाड़कर प्रकट हुए। हिरण्यकश्यप रूपी राक्षस का चित्रण भी दिखाया। इसके बाद भगवान नृसिंह की महाआरती व प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे सैकड़ों भक्तों मौजूद रहे। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी, विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सेन, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष दिपेश जोशी, सचिव आकाश श्रीवास्तव नगरवासी मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”