सावधान : सिक्योरिटी व स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है स्मार्टवॉच, जानें कैसे

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप भी स्मार्टवॉच (smartwatch) या ट्रैकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आप जहां भी जाते हैं, आपकी स्मार्टवॉच साथ जाती है और आपके फोन के साथ जुड़ी होने की वजह से यह सुरक्षा के लिए खतरा भी बन सकती है। इसलिए इसके इस्तेमाल में कुछ सावधानी जरूरी हैं आइए जानते है –

>> स्मार्टवॉच विक्रेता स्मार्टवॉच उपयोगकर्ताओं से बड़ी संख्या में व्यक्तिगत डेटा और जानकारी एकत्र कर सकते हैं जिन्हें डेटा प्रबंधन प्लेटफॉर्म पर बेचा जा सकता है। जब स्मार्टवॉच कंपनियां डेटा तैयार कर रही हैं, तो वे लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए गोपनीयता जोखिम पैदा कर रही हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”