स्कूल-शिक्षक भर्ती पर सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश, बच्चों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP)में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने तो शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने बड़े निर्देश दिए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों (cm rise school) को मध्यप्रदेश के मॉडल स्कूलों के रूप में स्थापित करने के कार्य में तेजी लाई जाए इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा बच्चों को बेहतर भविष्य देना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निर्धारित मापदंड के अनुसार शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाए। राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों का चयन किया जाए। साथ ही प्रशिक्षण देकर शिक्षकों की क्षमता को और भी ज्यादा विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा संवारने के लिए व्यवस्थित योजना बनाकर तैयार करें। व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को नवीन रूप से संचालित किया जाए। साथ ही भारतीय संस्कारों को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण संस्था का सुदृढ़ीकरण किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi