झारखंड के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द परमानेंट करेगी सरकार

Jharkhand government

Jharkhand government: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। एक तरह से इसे संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी कहा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बारे में विभाग के उपसचिव ध्रुव प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और झारखंड के अभियान निदेशक को पत्र लिखा था और प्रतिवेदन की मांग की थी।

22 जनवरी तक आएगा आदेश

इस पत्र में कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के 13 नवंबर 2020 को जारी किए गए निर्देश के बारे में भी उल्लेख किया गया है। बताया गया है कि राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग कार्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों में जो संविदा कर्मी काम कर रहे हैं उनका नियमितीकरण किया जाना है। इन्हें नियमित करने के लिए प्रतिवेदन 22 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया जाए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।