चोरी के मोबाईल से OLX पर फ्रॉड करने वाले आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान से जबलपुर पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर पुलिस ने ऐसे शातिर गिरोह के सदस्य को पकड़ा है, जो ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे, यह गिरोह समान का सौदा कर खरीदार को वाट्सअप पर क्यूआर कोड भेज एकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे ऐसे ही इस गिरोह ने शहर के एक शख्स के अकाउंट से 1 लाख 96 हजार 474 रूपए पार कर दिए थे, राशि उड़ा लेने के मामले में जबलपुर पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को भरतपुर राजस्थान में दबोच लिया।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : थाने के अंदर रिश्वत लेते लोकायुक्त ने एसआई को पकड़ा

थाना ओमती में 21 अगस्त को कु. याशिका जोशी उम्र 26 वर्ष निवासी नेपियर टाऊन नवीन विद्या भवन ने लिखित शिकायत की थी कि वह स्कूल टीचर है। नदंनी चित्राणी जो शांति नगर में रहती है। उनको 2 साल से जानती है गूगल पे उनके पास नहीं होने के कारण कभी- कभी उनका पैसा उसके अकाउन्ट में आ जाता था और वह उनको कैश पे कर देती थी। 20 अगस्त को दोपहर 12-30 बजे नंदनी चित्राणी ने उसे फोन करके कहा कि वह अपनी वाशिंग मशीन ओएलएक्स पर बेच रही है। सामने वाला व्यक्ति अगर पैसा भेजता है, तो आप मुझे बताकर पैसा ले लीजियेगा। दोपहर लगभग 2 बजे मोबाइल पर व्हाएसएप पर मेसेज आने लगे। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने क्यू आर व्हाटसएप किया तथा एक अन्य नम्बर से भी कॉल किया और कुछ पैसे ट्रांसफर करवाए। उसने क्यूआर कोड पर लिंक भेजकर धोखाधड़ी करके उसके खाते से 1 लाख 96 हजार 476 रूपये निकाल लिये। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur