MP News : ज्यादा मोबाइल चलाने वाले छात्र ने किया सुसाइड, अब मोबाइल से सुलझ पाएगी सुसाइड मिस्ट्री।

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में रहने वाले 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र ने जिस वक्त फांसी लगाकर अपनी जान दी उस वक्त उसके हाथ से मोबाइल छूटकर नीचे गिर गया था। ऐसे में छात्र के आत्मघाती प्रयास को मोबाइल मिस्ट्री से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इंदौर के पलासिया क्षेत्र के किसी निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे 19 वर्षीय दिव्यांश पिता रामनिवास यादव ने फांसी लगा ली। हालांकि, दिव्यांश ने फांसी क्यों लगाई है इसकी असल वजह सामने नही आई है। वही बताया ये जा रहा है कि वो पूरे दिन का अधिकतर वक्त मोबाइल को देता था जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि मोबाइल से ही दिव्यांश की डेथ मिस्ट्री की वजह सामने आ पाएगी।

MP News : ज्यादा मोबाइल चलाने वाले छात्र ने किया सुसाइड, अब मोबाइल से सुलझ पाएगी सुसाइड मिस्ट्री।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”