केंद्रीय मंत्री का बयान -कोई अपराध करे तो उससे चुनाव का क्या लेना देना

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तरप्रदेश में हो रही छापामार कार्रवाई पर बयान दिया है, उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही कार्रवाई का वहां होने वाले चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। कोई अपराध करता है तो उससे चुनाव का क्‍या लेना देना है।उन्‍होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना शासन का काम है। अपराधियों पर नकेल कसना प्रशासन का काम है वही देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संशय की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग और कोर्ट निर्णय करे। गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी  पुष्पराज जैन के घर छापा मारा है, वही इससे पहले आयकर विभाग ने इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर मे भी छापा मारा था, इस छापे में बरामद नकदी ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। 

यह भी पढ़े.. Asteroid Alert : धरती के बेहद करीब से गुजरेगा इमारत के आकार का Asteroid

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur