MP : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, व्यवस्था में बदलाव, सार्वजनिक करनी होगी सूची, पात्रों को मिलेगा लाभ

राज्य शासन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में राज्य शासन ने नई व्यवस्था किया है। दरअसल लगातार मिल रही शिकायतों और सहकारी समिति (co-operative committee) की सदस्यता में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए सरकार ने व्यवस्था लागू किया। जिसके बाद समितियों को सदस्यता सूची सार्वजनिक करनी होगी। इतना ही नहीं गृह निर्माण सहकारी समिति (Home Construction Cooperative Society) को भूखंड आवंटित करने वाले सदस्यों के बारे में भी बताना होगा। जिसके बाद प्राथमिकता सूची के आधार पर भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

इतना ही नहीं नई व्यवस्था के मुताबिक सहकारी समितियों को यह बताना होगा कि संस्था के पास यदि भूमि उपलब्ध है तो उसके उपयोग के लिए कार्य योजना किस प्रकार निर्धारित की गई है। वहीं हर साल भूखंड आवंटन के लिए प्राथमिकता सूची भी तैयार की जाएगी और प्राथमिकता सूची में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो इसके बारे में विभाग को जानकारी देना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi