नगरीय निकायों को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम शिवराज 18 अप्रैल को अंतरित करेंगे 931 करोड़ 50 लाख रूपए, मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों (MP Urban bodies) को 18 अप्रैल को बड़ा तोहफा देंगे। दरअसल सिंगल क्लिक (single click) के माध्यम से सभी नगर निकाय 931 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि अंतरित की जाएगी। वही इन राशियों का उपयोग विभिन्न निकाय विकास सहित स्वच्छता, पेयजल योजना से अन्य आवश्यकताओं पर खर्च किया जाएगा।

वही विस्तृत जानकारी के मुताबिक इनमें से ऐसे शहर जिनकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक है और नगर निकायों को 432 करोड़ पचास लाख रुपए की राशि अंतरित की जाएगी जबकि 10 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निकायों को 499 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही नगर निकाय के विकास मॉडल को लेकर भी सीएम शिवराज चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि नगर निकायों के लिए सीएम शिवराज कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi