एक पाकिस्तानी कलाकार ने बजाया “जन गण मन”, ट्वीट कर कही बड़ी बात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। किसी ने सही कहा है कि संगीत को सरहदों में नहीं बांधा जा सकता। इसका ताजा उदाहरण एक कलाकार ने पेश किया है। ये कलाकार सीमा पार से है और दुश्मन देश पाकिस्तान से है। उसने भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए “रबाब” पर भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” को बजाकर भारतवासियों को शुभकामनायें दी हैं। पाकिस्तान के फेमस रबाब प्लेयर सियाल खान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जिसे अभी तक करीब पौने दस लाख लोग देख चुके हैं।

सियासी तौर पर भारत और पाकिस्तान दुश्मन है लेकिन भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान के रबाब प्लेयर , संगीतकार सियाल खान (pakistani rabab player siyal khan) ने सियासत करने वालों को आईना दिखाते हुए भारत को स्वतंत्रता दिवस पर तोहफा दिया है जो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में सियाल खान ने भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” की धुन बजाई (Pakistani artist Siyal Khan played Jana Gana Mana) है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....